दिल्ली में पार्किंग की समस्या आम हो चुकी है. बढ़ती गाडि़यों से वीकेंड पर यह समस्या और जटिल हो जाती है. ऐसे में DU के छात्रों ने ऐसा एप विकसित किया है जो लोगों की इस समस्या को दूर कर रहा है.
इस एप का नाम है 'उशर' और इसे शिवाजी कॉलेज के छात्रों ने डेवलेप किया है. एंड्रायड यूजर्स के लिए लांच किए गए इस एप में पार्किंग से जुड़ी सारी जानकारियां हैं.
हाथ के हुनर से गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाती है शिरिजा
DU के इनोवेशन प्रोजेक्ट के तहत ही छात्रों ने इसे विकसित किया है. इस एप में आपकी लोकेशन के हिसाब से वहां और आसपास के एरिया में उपलब्ध पार्किंग एरिया, किराया, पार्किंग टाइप, आसपास के गैरेज और गैस स्टेशंस की जानकारी मिलती है. इसे इकनॉमिक ऑनर्स और बी टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों की टीम ने बनाया है.
पिता चलाते हैं ऑटो, 19 वर्षीय बेटे ने Youtube देखकर बनाई अपनी कार...
छात्रों की इस टीम में हिमांशु आनंद, प्रभात कुमार, शिवानी बडोला, मुकुल यादव, शुभम गोयल, आकाश भट्ट, सुचिता गर्ग, श्रेया खुराना, हरिओम अरोड़ा शामिल थे.