दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के 50 से अधिक स्टूडेंट्स ने दिल्ली सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ये स्टूडेंट्स शाम की क्लासेज रेग्यूलर करने और नए कॉलेज खोलने की मांग कर रहे थे.
12 बजे डीयू के एसओएल के स्टूडेंट्स सचिवालय पहुंचे और नारे लगाने लगे. प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स मांग कर रहे थे कि चूंकि उनकी परीक्षाएं करीब आ पहुंची हैं, लिहाजा शाम की कक्षाएं नियमित की जाएं. आपको बता दें कि डीयू के 28 कॉलेज दिल्ली सरकार से एफिलिएटिड हैं. इसलिए स्टूडेंट्स चाहते हैं कि कम से कम इन कॉलेजों में क्लासेज शुरू की जाएं ताकि एसओएल के स्टूडेंट्स रेग्यूलर क्लासेज अटेंड कर सकें.
क्रांतिकारी युवा संगठन के कनवेनर दिनेश कुमार का इस बारे में कहना है कि पिछले पांच सालों में दिल्ली में केवल दो स्कूल खुले हैं जबकि हर साल पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है. उनके अनुसार यही वजह है कि स्टूडेंट्स कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाते.
स्टूडेंट्स ने मांगे पूरी ना होने पर हड़ताल की भी धमकी दी है और सीएम ऑफिस में जाकर ज्ञापन भी सौंपा है.