दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की तीसरी कट ऑफ लिस्ट शुक्रवार रात जारी हो सकती है. तीसरी कट ऑफ लिस्ट के लिए एडमिशन शनिवार से शुरू होंगे और मंगलवार तक चलेंगे.
कैंपस के कॉलेजों में भी कई कोर्सेज के लिए एडमिशन खुले हैं. तीसरी लिस्ट में डीयू के ऑफ कैंपस कॉलेजों में जनरल कैटेगरी की सीटों में 0.25 से 2.25 फीसदी प्वॉइंट्स की कमी देखने को मिल सकती है. गार्गी कॉलेज इंग्लिश और राजनीतिक विज्ञान में बीए ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स के लिए तीसरी लिस्ट जारी करेगा. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में जनरल कैटेगरी के लिए इकनॉमिक्स की कुल 62 सीटों के लिए अभी तक सिर्फ 39 एडमिशन ही हुए हैं. सूत्रों की मानें तो कट ऑफ में 0.25 फीसदी की कमी की जा सकती है.
हंसराज कॉलेज में भी इकनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री में बीए (ऑनर्स), बीकॉम (ऑनर्स) और बीएससी (ऑनर्स) के लिए तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. रामजस कॉलेज में तो जनरल कैटेगरी के लिए सभी कोर्सेज में एडमिशन खुले हैं और इसकी तीसरी कट ऑफ में 0.25 फीसदी की कमी की जा सकती है.
किरोड़ीमल कॉलेज में भी बीकॉम, इकनॉमिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स जैसे कोर्सेज में एडमिशन का मौका है. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में बीए प्रोग्राम, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस और लाइफ साइंस में एडमिशन फिलहाल खुले हैं.