दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में बची रह गई सीटों को देखते हुए तीन और Cut Off लिस्ट जारी करने का फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी में इससे पहले पांच Cut Off लिस्ट जारी किए जा चुके हैं. यह Cut Off लिस्ट 20 अगस्त, 24 अगस्त और 29 अगस्त को जारी होंगे.
आखिर क्या है और Cut Off लिस्ट जारी करने की वजह?
इससे पहले यूनिवर्सिटी ने घोषणा की थी कि वे सिर्फ पांच Cut Off लिस्ट जारी करेंगे. हालांकि कुछ छात्रों के छोड़ने की वजह से कई कॉलेजों में सीटें खाली होती गईं और उन्हीं बची सीटों पर फिर से दाखिले लिए जाएंगे. तीन और Cut Off लिस्ट जारी होंगे.
ऐसे में वे छात्र जो रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं फिर से अप्लाई कर सकते हैं. अलग-अलग कॉलेज इसके बाद नए Cut Off लिस्ट जारी करेंगे.