scorecardresearch
 

DU ला रहा है ऑनलाइन पोर्टल, देगा PhD की प्रक्रियाओं से जुड़ी रिपोर्ट

अगर आप PhD कर रहे हैं तो आपके लिए दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय अच्‍छी खबर लेकर आ रहा है. PhD छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है. जानिये क्‍या है पूरी खबर... 

Advertisement
X
PhD scholars
PhD scholars

Advertisement

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने जा रहा है, जहां PhD से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं मसलन दाखिले से लेकर थीसीस जमा करने तक कि प्रक्रियाओं की पूरी रिपोर्ट होगी.

BUDGET: IIT, मेडिकल के लिए राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी, ये हैं युवाओं से जुड़े ऐलान

परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र किस क्षेत्र में PhD कर रहे हैं और फील्‍ड रिपोर्ट‍िंग आदि जैसी जानकारी इस पोर्टल पर होगी. हालांकि पार्टल पर शोध कार्य और निष्‍कर्षों का खुलासा नहीं किया जाएगा, उन्‍हें गोपनीय ही रखा जाएगा.

जानिए H-1B वीजा से जुड़े हर सवाल का जवाब...

मौजूदा समय में PhD से जुड़े सभी काम मसलन PhD में दाखिला, थीसीस, रिसर्च रिपोर्ट, अटेंडेंस, मार्क्‍स, इंटरव्‍यू, viva, प्रोग्रेस रिपोर्ट आदि को manually संभाला जाता है. यानी इन्‍हें रजिस्‍टर में हाथ से नोट किया जाता है. इसमें बहुत समय लगता है और कागज की भी बरबादी होती है.

Advertisement

DU: छात्रों की अटेंडेंस के लिए नया एप लाने की तैयारी...

पर पोर्टल बनने के बाद सभी रिकॉर्ड्स को ऑनलाइन रखना संभव होगा. यह पोर्टल न केवल PhD स्‍कॉलर्स के लिए मददगार साबित होगा, बल्‍क‍ि इससे स्‍टाफ पर भी काम का दबाव कम होगा.

बता दें कि वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय 27 विभागों में पीएचडी कोर्स चलाता है.

Advertisement
Advertisement