scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG कोर्सेज में बढ़ेंगी करीब 2,000 सीटें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल यूनिवर्सिटी अलग-अलग कोर्सेज में करीब 2,000 सीटें बढ़ाने पर विचार कर रहा है.

Advertisement

हालांकि ऐसी संभावना है कि सीटों की संख्या में वृद्धि अगले शैक्षणिक सत्र से होगी ना कि इस सत्र से, जिसके लिए इस हफ्ते एडमिशन शुरू होंगे. कोर्सेज के चयन के लिए समिति के सदस्य प्रोफेसर नचिकेता सिंह ने कहा, ‘बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस) और समाजशास्त्र जैसे कुछ कोर्सेज कुछ ही कॉलेजों में हैं.

समिति ने कई कॉलेजों में इन कोर्सेज को शुरू करने की मंजूरी दे दी. हालांकि उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी 2015-16 सत्र से नहीं बल्कि अगले एकेडमिक सत्र से होगी.

उन्होंने कहा कि स्थायी समिति की मंजूरी के बाद कोर्सेज के लिए दो वैधानिक निकायों - यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक परिषद (एसी) और कार्यकारी परिषद (ईसी) की मंजूरी चाहिए होग. सिंह ने यह भी कहा कि चूंकि 2015-16 सत्र से पहले दोनों परिषदों से प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने का समय नहीं बचा है, ऐसा अगले सत्र से होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement