दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने में थोड़ा और वक्त लग सकता है. हालांकि हर साल डीयू में अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रक्रिया जून में शुरू की जाती है, पर हड़बड़ी से बचने के लिए यूनिवर्सिटी ने इस बार अप्रैल के आखिर में ही प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रही थी.
प्रणब का राष्ट्र के नाम संदेश, लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर दिया जोर
पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब DU के अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने में एक सप्ताह का समय और लग सकता है.
AMU के नये कुलपति होंगे तारिक मंसूर
खबरों की मानें तो यूनिवर्सिटी आखिरी सुधार कार्यक्रम में लगी है इसलिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने में हफ्ते-दो हफ्ते का वक्त लग सकता है.
81 साल के हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, जानें उनके आज के कार्यक्रम
आम तौर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन जून में शुरू होते हैं मगर इस साल यूनिवर्सिटी ने इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का फैसला लिया था ताकि आखरी समय पर होने वाली भीड़ से बचा जा सके.
नोटबंदी पर पहली बार बोले राष्ट्रपति- गरीबों की परेशानियां बढ़ीं, आ सकती है आर्थिक मंदी
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और सर्वर का कुछ काम बचा है, जिसे पूरा किया जा रहा है. इसकी वजह से एडमिशन प्रक्रिया में देरी हो रही है. यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने बताया कि यह साफ नहीं है कि एडमिशन की प्रक्रिया कब शुरू होगी, मगर इसमें एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है.