डीयू में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. डीयू के 20 से अधिक कॉलेजों में कई नए कोर्सेज शुरू होने वाले हैं. ये कोर्सेज साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में शुरू होंगे.
नए कोर्सेज की शुरुआत होने से कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ेगी, जिससे स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए अधिक मौके मिलेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इन कोर्सेज के शुरू होने से करीब दो हजार सीटें बढ़ सकती हैं. हर कॉलेज में नए कोर्सेज के लिए 30-40 सीटें हैं.
इन कोर्सेज का असर कटऑफ लिस्ट पर भी पड़ेगा. स्टूडेंट्स को अपने मनचाहे विषय में एडमिशन लेने के कई ऑप्शन मौजूद रहेंगे जिससे भीड़ कम होगी. डीयू में इस बार 8 से ज्यादा कटऑफ लिस्ट आने की उम्मीद है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.