दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए पांचवीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स के लिए लेडी श्री राम (LSR), हिंदू, किरोड़ी मल और रामजस में अभी भी एडमिशन के मौके हैं.
यहां स्टूडेंट्स इकनॉमिक्स, इंग्लिश, बीकॉम (ऑनर्स) और साइकॉलजी जैसे विषयों में एडमिशन ले सकते हैं. किरोड़ी मल कॉलेज में इकनॉमिक्स (96-96.25), इंग्लिश (94.75-95.05), बीकॉम ऑनर्स (96.25-96.05)और बीकॉम पास (95.75-96) के ये कट ऑफ तय किए गए हैं.
वहीं, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में इकनॉमिक्स के लिए 97.37 फीसदी कट ऑफ तय किया गया है. चौथे कट ऑफ लिस्ट में एसआरसीसी के लिए यही कट ऑफ था. हिंदू कॉलेज में भी इकनॉमिक्स (96.75), बीकॉम ऑनर्स (96.75) के लिए ये कट ऑफ तय किए गए हैं.
साउथ कैंपस के कॉलेज LSR में पांचवे कट ऑफ लिस्ट में साइकॉलजी (97.75) और सोश्योलॉजी (95.5) में एडमिशन के मौके हैं.