scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पांचवी कट ऑफ लिस्ट जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए पांचवीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स के लिए लेडी श्री राम (LSR), हिंदू, किरोड़ी मल और रामजस में अभी भी एडमिशन के मौके हैं

Advertisement
X
Students
Students

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए पांचवीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स के लिए लेडी श्री राम (LSR), हिंदू, किरोड़ी मल और रामजस में अभी भी एडमिशन के मौके हैं.

Advertisement

यहां स्टूडेंट्स इकनॉमिक्स, इंग्लिश, बीकॉम (ऑनर्स) और साइकॉलजी जैसे विषयों में एडमिशन ले सकते हैं. किरोड़ी मल कॉलेज में इकनॉमिक्स (96-96.25), इंग्लिश (94.75-95.05), बीकॉम ऑनर्स (96.25-96.05)और बीकॉम पास (95.75-96) के ये कट ऑफ तय किए गए हैं.

वहीं, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में इकनॉमिक्स के लिए 97.37 फीसदी कट ऑफ तय किया गया है. चौथे कट ऑफ लिस्ट में एसआरसीसी के लिए यही कट ऑफ था. हिंदू कॉलेज में भी इकनॉमिक्स (96.75), बीकॉम ऑनर्स (96.75) के लिए ये कट ऑफ तय किए गए हैं.

साउथ कैंपस के कॉलेज LSR में पांचवे कट ऑफ लिस्ट में साइकॉलजी (97.75) और सोश्योलॉजी (95.5) में एडमिशन के मौके हैं.

Advertisement
Advertisement