डॉ. रमा को दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया गया है. कॉलेज के 67 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई महिला कॉलेज की प्रिंसिपल बनी है.
डॉ. रमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए और एमफिल की पढ़ाई की है. डीयू से पीएचडी की जिसमें उनका विषय जनसंचार से संबंधित था. इसके अलावा भारतीय जनसंचार संस्थान से ग्रेजुएट किया है.
उन्होंने केंद्रीय हिंदी संस्थान से भाषा विज्ञान व अनुवाद में डिप्लोमा भी किया है. डॉ. रमा की चार पुस्तकें जनसंचार पर प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता शिक्षिका, लोकप्रिय पत्रकारिता शिक्षिका आदि सम्मान मिल चुके हैं.