दिल्ली यूनिवर्सिटी में डिस्एडवांटेज’ और ‘एडवांटेज दो पार्ट में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन होंगे. ‘डिस्एडवांटेज’ में उन कोर्स में आवेदन होगा जिसे स्टूडेंट ने 12वीं में नहीं पढ़ा है. इसमें बेस्ट फोर के अंक में कटौती होगी. वहीं ‘एडवांटेज’ में उन कोर्स में एडमिशन होगा जो सब्जेक्ट स्टूडेंट्स ने 12वीं में पढ़े हैं. इस वर्ग में कटऑफ में छूट मिलेगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन को लेकर शुरू किए गए इस नए नियम के मुताबिक, यदि कोई स्टूडेंट 12वीं अपनी चुनी स्ट्रीम से अलग किसी कोर्स में एडमिशन लेता है तो उसे ‘डिस्एडवांटेज’ में कोर्स का चुनाव करना होगा.
इसके अलावा अगर कोई स्टूडेंट अपनी ही स्ट्रीम में रहकर ऐसे विषय में ऑनर्स कोर्स करना चाहता है जो उसने 12वीं में नहीं पढ़ा है तो भी छात्र को ‘डिस्एडवांटेज’ श्रेणी में आवेदन करना होगा. मान लीजिए स्टूडेंट ने आर्ट्स स्ट्रीम में 12वीं की पढ़ाई की है और राजनीति विज्ञान नहीं पढ़ा मगर बीए में ऑनर्स की सीट चाहिए.
ऐसे में, स्टूडेंट को एडमिशन तो मिल जाएगा, लेकिन उसके 12वीं के बेस्ट फोर के अंकों में 2.5 फीसदी अंक कम कर दिए जाएंगे.