दिल्ली में पहला निजी मेडिकल कॉलेज 2017 से शुरू हो जाएगा. होली फैमिली स्कूल ऑफ नर्सिंग के 60 साल पूरे होने पर आयोजित डायमंड जुबली समारोह में होली फैमिली के डायरेक्टर फादर जॉर्ज पी.ए. ने अस्पताल का संक्षिप्त इतिहास बताया और मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. सुम्बुल वारसी ने कहा कि अगले साल से होली फैमिली मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा.
मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना को मिली हरी झंडी
कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल रामिंदर कालरा ने बताया कि अगले साल से इस कॉलेज में एमएससी इन नर्सिंग शुरू करने की योजना है. इससे पहले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक मीटिंग में अगले साल से मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना को हरी झंडी मिल गई. होली फैमिली हॉस्पिटल परिसर में स्थित कॉलेज ऑफ नर्सिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. इस तरह यह पहले से ही टीचिंग हॉस्पिटल है. इसे मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.
पहले साल में सिर्फ 60 स्टूडेंट्स को मिलेगा दाखिला
अस्पताल में करीब साढ़े तीन सौ बेड हैं, और उनकी संख्या अभी और बढ़ाई जाएगी. पहले साल इसमें केवल 60 मेडिकल स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जाएगा और इसके लिए अलग से एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया जाएगा. इसमें एआईपीएमटी के जरिए दाखिला मिलेगा. इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होने के बाद इसमें स्टूडेंट्स की संख्या 100 कर दी जाएगी.
कई जाने माने लोग इसी अस्पताल में हुए पैदा
मेडिकल मिशन सिस्टर्स की सिस्टर एना डोंगल ने 1953 में होली फैमिली हॉस्पिटल की स्थापना की थी. इस हॉस्पिटल का उद्देश्य गरीब लोगों को स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना था. अस्पताल जब बन ही रहा था तब पहली डिलीवरी कराई गई और वह महिला एक मजदूर की पत्नी थी. इस अस्पताल में कई जाने-माने लोग पैदा हुए हैं, जिनमें राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं.
दुनिया भर में काम करे रहे हैं यहां के स्टूडेंट्स
अस्पताल खुलने के तीन साल बाद ही कॉलेज ऑफ नर्सिंग शुरू हो गया था. आज यहां के स्टूडेंट्स दिल्ली के टॉपर्स में शामिल होते हैं. यहां से शिक्षा और प्रशिक्षण हासिल करने वाली नर्सें दुनियाभर में काम कर रही हैं. इस कॉलेज के तीसरे बैच की स्टूडेंट रहीं सिस्टर रुथ ने अपना अनुभव सुनाया. मुख्य अतिथि, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव डॉ. तरुण सीम ने कहा कि होली फैमिली हॉस्पिटल उत्कृष्ट नर्सिंग केयर के लिए जाना जाता है.
सरकार दे समर्थन और सहयोग
इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष टी. दिलीप कुमार ने नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को आश्वस्त किया कि उनके लिए देश और दुनिया में रोजगार की कमी नहीं है. होली फैमिली हॉस्पिटल सोसाइटी के अध्यक्ष और दिल्ली के आर्चबिशप अनिल टी.जे. कूटो ने सरकार और नर्सिंग काउंसिल से अपील की कि वे बढिय़ा नर्सिंग प्रोफेशनल तैयार करने में सहयोग और समर्थन दें.