हम सभी अपना बर्थडे काफी हर्षोल्लास के साथ मनाना पसंद करते हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि अब दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन ने जानवरों का जन्मदिन मनाने की परंपरा शुरू की है.
इसकी शुरुआत हुई है टाइगर विजय से. जहां जू प्रशासन ने उसका 10वां बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया. बता दें ये वहीं वाइट टाइगर है, जिसके बाड़े में गिरने से साल 2014 में एक युवक की मौत हो गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिड़ियाघर की नई डायरेक्टर रेनू सिंह ने कहा है कि इस तरह जानवरों के बर्थडे सेलिब्रेट कर हम लोगो को उनके प्रति जागरुक करना चाहते हैं.
बता दें विजय के बर्थडे के लिए स्कूली बच्चों को इनवाइट किया गया था. जहां बच्चों ने चिड़ियाघर के गेट से वॉक फॉर विजय नाम से एक रैली भी निकाली. विजय के बाड़े के बाहर उसका कटआउट रखा गया था, जिसके सामने बच्चों ने बर्थडे सेलिब्रेट किया.
विजय के सामने परोसी स्पेशल डिश
विजय का बर्थडे केक तो नहीं कटा लेकिन उसके सामने एक्सट्रा चिकन परोसा गया. जो उसके लिए किसी स्पेशल डिश से कम नहीं था. इसके अलावा विजय के बाड़े और केज की अच्छी तरह से सफाई भी की गई.
एजुकेशन देना है मकसद
चिडियाघर प्रशासन का जानवरों का बर्थडे सेलिब्रेट करने का मकसद स्कूली बच्चों के वाइल्ड लाइफ के बारे में एजुकेट करना है. जू के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि इस तरह के इवेंट और एक्टिविटीज से टाइगर कंजर्वेशन आदि पर लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाना हमारा मकसद है.
अगला बर्थडे रीटा का
जू प्रशासन अगला बर्थडे 'रीटा' का सेलिब्रेट करेगा, जो जू की सबसे बुजुर्ग चिम्पांजी है. जिसे 1964 में दिल्ली चिड़ियाघर में लाया गया था.