छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री अजय चंद्राकर ने यहां सोमवार को अपने निवास कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों और हड़ताली दंत चिकित्सा स्टूडेंट्स के साथ बैठक कर महज पंद्रह मिनट में समस्याएं हल कर दीं. दस दिनों से हड़ताल कर रहे दंत चिकित्सा छात्रों ने इसके बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की.
मंत्री चंद्राकर ने कहा कि ये समस्याएं इतनी बड़ी नहीं हैं कि हड़ताल की जाए. कॉलेज की छोटी-छोटी बातों को आपस में समन्वय कर निबटा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रबंधन, विभागाध्यक्ष और छात्रों में समन्वय होना जरूरी है. इनमें से कोई भी यदि लापरवाही करते हैं, तो इन पर कार्रवाई सुनिश्चित हो.
चंद्राकर ने प्राचार्य को हटाने संबंधी छात्रों की मांग पर कहा कि किसी के कहने पर ही एकतरफा कारवाई नहीं की जाती, यदि कोई समस्या है या प्रशासनिक चूक हुई है तो चिकित्सा शिक्षा के संचालक इसकी जांच करेंगे. लापरवाही पाई जाती है तो इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. बैठक में मंत्री ने कहा, 'स्टूडेंट्स मन लगाकर पढ़ाई करें, उनकी परेशानी हमारी परेशानी है. राज्य सरकार स्टूडेंट्स की मदद के लिए हरसंभव प्रयासरत है.'
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री विकासशील, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. ए.के.चंद्राकर, अपर संचालक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. अयाज तम्बोली, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य विश्वजीत मिश्रा, रजिस्ट्रार के.एल. तिवारी और दंत चिकित्सा महाविद्यालय के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, डेंटल कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. संजुम आसमां, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के डॉ. रवि शुक्ला सहित अन्य छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इनपुट: IANS