scorecardresearch
 

तेजस्वी को फेसबुक पर मिली श‍िकायत, छात्र को दिलाई स्कॉलरशिप

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के एक स्टूडेंट को उसकी स्कॉलरशिप दिलाने में मदद की है. छात्र ने फेसबुक पर तेजस्वी से शिकायत की थी कि तीन वर्षों से स्कॉलरशिप के लिए अधिकारियों के पास चक्कर काट रहा है परंतु हर बार मामला किसी न किसी बहाने लटका दिया जा रहा है.

Advertisement
X
Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल साइट 'फेसबुक' पर एक छात्र के स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायत के बाद तत्काल कारवाई करते हुए एक दिन के अंदर स्टूडेंट को स्कॉलरशिप की राशि दिलवाई.

यह मामला सीतामढ़ी जिले के एक छात्र की है, जो इस समय इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. छात्र ने उपमुख्यमंत्री को फेसबुक के द्वारा तीन वर्षो से स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायत की थी. छात्र ने शिकायत की थी कि तीन वर्षो से स्कॉलरशिप के लिए अधिकारियों के पास चक्कर काट रहा है परंतु हर बार मामला किसी न किसी बहाने लटका दिया जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों से बात की गई और तत्काल स्कॉलरशिप की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया. एक दिन के अंदर ही छात्र के बैंक खाते में स्कॉलरशिप की राशि डाल दी गई.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी कहते हैं कि स्कॉलरशिप की राशि का भुगतान होने के बाद छात्र ने 'धन्यवाद' भी दिया है.

उपमुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक वॉल पर पूरी घटना को बताते हुए लिखा है कि हाल ही में पिछड़ा और अतिपिछड़ा कल्याण विभाग की बैठक में लंबित छात्रवृत्ति की राशि को 15 दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल साइटों पर और भी कई शिकायतें आ रही हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement