scorecardresearch
 

शेर-ए-पंजाब रणजीत सिंह अद्भुत बल के लिए जाने जाते थे...

सिख साम्राज्‍य के संस्‍थापक महाराजा रणजीत सिंह का जन्‍म 1780 में 13 नवंबर को हुआ था. आज उनके बारे में 5 खास बातें जानिए.

Advertisement
X
महाराजा रणजीत सिंह
महाराजा रणजीत सिंह

Advertisement

सिख सम्राज्‍य के संस्‍थापक, पंजाब के महाराज और जमन शाह को नानी याद दिलाने वाले महाराज रणजीत सिंह को उनकी बहादुरी के लिए जाना जाता था.

- बचपन में चेचक की बीमारी से उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी.
- 1798 में जमन शाह के पंजाब से लौटने पर लाहौर पर कब्‍जा कर उसे राजधानी बनाया.

जिन्होंने 'सत्यमेव जयते' के नारे को लोकप्रिय बनाया...

- भारत पर हमला करने वाले आक्रमणकारी जमन शाह दुर्रानी को 17 साल की उम्र में धूल चटाई.
- 12 अप्रैल 1801 को 20 साल की उम्र में उन्‍हें पंजाब का महाराज बनाया गया.

जानें, 'कलम के सिपाही' मौलाना आजाद के बारे में...

- वे कहते थे, 'भगवान ने मुझे एक आंख दी है, इसलिए उससे दिखने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, अमीर और गरीब मुझे तो सभी बराबर दिखते हैं.'
सौजन्य: न्यूजफ्लिक्स

Live TV

Advertisement
Advertisement