नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल वेलफेयर (NIAW) के बल्लभगढ़, हरियाणा कैंपस में जेएनयू (JNU) Development of Animal Welfare Sciences का कोर्स शुरू करने जा रहा है.
डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के पीछे जेएनयू का मकसद देश के चिड़ियाघरों, नगरपालिकाओं, बूचड़खानों और पशु-चिकित्सालयों में नौकरी के लिए लोगों को तैयार करना है.
बुधवार को जेएनयू ने मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर की उपस्थिती में इस संबंध में एग्रीमेंट साइन किया. कोर्स संबंधित आगे की जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी.
पर्यावरण मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा 'इस कोर्स की पहले साल की कुल लागत 88 लाख है. पहले साल 200 से अधिक छात्रों का इस कोर्स में एडमिशन लेने की उम्मीद जताई जा रही है.'
इस अवसर पर जावेडकर ने कहा 'ऐसे कोर्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पहले से है और अब जेएनयू NIAW कैंपस में यह कोर्स शुरू कर रहा है. एनिमल वेलफेयर के क्षेत्र में एकेडमिक प्रोग्राम के विकास के लिए पर्यावरण मंत्रालय ने जेएनयू को एकेडमिक पार्टनर बनाया है.'