scorecardresearch
 

दिल्ली में 18 अक्टूबर को होगी दीया और साहिल की शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा और उनके मंगेतर साहिल सांगा 18 अक्टूबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधेंगे.

Advertisement
X
दीया मिर्जा और साहिल सांगा
दीया मिर्जा और साहिल सांगा

बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा और उनके मंगेतर साहिल सांगा 18 अक्टूबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधेंगे.

Advertisement

दीया ने शादी की पुष्टि की और कहा, 'आखिरकार हमने हमारी शादी की तारीख पक्की कर ली. मैं और साहिल 18 अक्टूबर को शादी करेंगे.'

शादी दिल्ली में होगी, जिसमें दीया और साहिल के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. अपने फिल्मोद्योग के दोस्तों के लिए दीया संभवत: मुंबई में शानदार रिसेप्शन करेंगी. साहिल का परिवार दिल्ली में रहता है, इसलिए शादी की सभी रस्में दिल्ली में होंगी.

दिया ने बताया, 'चुनी गई तारीख पर दिल्ली में शादी का फैसला दोनों परिवारों का था.'

Advertisement
Advertisement