scorecardresearch
 

एक डायरी जिसने कर दिया धमाका...

बड़े लोगों का कद ही कुछ ऐसा है कि उनकी व्यक्तिगत डायरियां कई साल बाद भी सियासी तूफान खड़ा करने का दमखम रखती हैं. इनमें से कुछ का जि‍क्र हम यहां कर रहे हैं...

Advertisement
X
Diary
Diary

बड़े लोगों का कद ही कुछ ऐसा है कि उनकी व्यक्तिगत डायरियां कई साल बाद भी सियासी तूफान खड़ा करने का दमखम रखती हैं. इनमें से कुछ का ज़िक्र हम यहां कर रहे हैं.

Advertisement


1. गाइडो हेशके की डायरी
अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में बिचौलिए की भूमिका अदा करने वाले स्विस-इतालवी की डायरी ने दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा दिया. इसी डायरी से पता चला कि इस लेन-देन में 16 लाख यूरो की रिश्वत दी गई है. इस डायरी में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन नामों के पहले अक्षर लिखे हैं और अब जांचकर्ता इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि GK, AP, CAF, PG, CM, LM और Julie का जि‍क्र किन लोगों के लिए किया गया है.

2. मा‌र्टिन अर्दबो की डायरी
मार्टिन अर्बदो बोफोर्स के चीफ एग्ज़िक्यूटिव थे, जो स्वीडन की हथियार बनाने वाली कंपनी है
साल 1987 में बोफोर्स पर आरोप लगा कि उसने एक डील हथियाने के लिए भारतीय नेताओं और अफसरों को 4.9 करोड़ डॉलर की रिश्वत दी है. अर्दबो की निजी डायरी स्वीडिश पुलिस ने अपने कब्जे में ली थी, जिसमें R, P, N, Nero, GPH H, GP, SP और Q जैसे अक्षर लिखे थे

Advertisement

3. एस के जैन की डायरी
जैन बंधु कारोबारी और हवाला ऑपरेटर थे. उन्होंने कई परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाने और अपने काम निकलवाने के लिए कई नेताओं को घूस खिलाई थी. एस के जैन की डायरी से खुलासा हुआ था कि 1.8 करोड़ डॉलर की रिश्वत दी गई है. LKA और JK जैसे अक्षरों के आगे पैसे देने की बात का ज़िक्र हुआ था. इस मामले में लालकृष्‍ण आडवाणी, बलराम जाख़ड़, वी सी शुक्ला, माधवराव सिंधिया और मदन लाल खुराना जैसे दिग्गज नेताओं पर कई सवाल खड़े हुए थे

4. बिड़ला की डायरी
कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई को आदित्य बिड़ला समूह के अधिकारियों से डायरी मिली थी. इस डायरी में लिखा था कि तालाबीरा ब्लॉक हिंडाल्को को देने की ऐवज़ में दस साल की अवधि के दौरान बिड़ला कंपनी के एक ट्रस्ट ने नेताओं और सांसदों को 1,000 से ज्‍यादा भुगतान किए.

5. शिवशंकर भट्ट की डायरी
रायपुर में सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के दफ्तर में छापे के दौरान भट्ट की डायरी मिली. वो निगम में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.
इसमें नाम भी थे और अक्षर भी. उनके सामने रकम लिखी थी. 1,50,000 करोड़ रुपए के पीडीएस घोटाले में कई मंत्रियों और मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनकी पत्नी का नाम आया. साथ ही अधिकारियों पर आरोप लगे कि उन्होंने मिल मालिकों और राशन की दुकानवालों के साथ मिलकर गरीब परिवारों को खराब चावल मुहैया कराए.

Advertisement

6. ए राजा की डायरी
2G घोटाले में सीबीआई का आकलन है कि सरकारी खज़ाने को करीब 4.6 अरब डॉलर का घाटा हुआ. इस मामले में ए राजा और कनिमोझी जैसे नेताओं का नाम उछला. राजा के मकान से तीन डायरी मिली, जिनमें तमिल और अंग्रेजी में एंट्रीज लिखी गई थीं. इसमें साल 2003 से लेकर 2010 तक का कारोबारी ब्योरा था. साथ ही मामले में शामिल बिचौलिए के नाम और नंबर भी थे.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement