लड़कियों की शिक्षा के लिए योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए वेब आधारित ‘डिजिटल जेंडर एटलस’ की शुरूआत की गई है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा में लड़कियों की प्रगति के बारे में एक डिजिटल जेंडर एटलस तैयार किया है.
यह पहला मौका है जब देश में लड़कियों की शिक्षा की स्थिति को दर्शानेवाला एक एटलस तैयार किया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस एटलस को मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में जारी किया.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली सचिव वृंदा स्वरूप ने बताया कि इस एटलस से दलित, आदिवासी और मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा के बारे में आंकडे प्राप्त किए जा सकते हैं.
इस डिजिटल एटलस को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर डाल दिया गया है और कोई भी नागरिक या गैर-सरकारी संगठन इसके जरिए स्कूली शिक्षा में लड़कियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकता है.ये आंकडे राज्यवार, जिलावार तथा प्रखण्ड स्तर पर भी देखे जा सकते है.
-इनपुट भाषा से