सरकार नई शिक्षा नीति पर संबंधित विभागों से जल्द ही चर्चा करने की योजना
बना रही है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि
सरकार इस संबंध में गांव-गांव जाकर मत भी मागेंगी.
राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा सचिवों की बैठक को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा, 'नए साल में हमने नई शिक्षा नीति पर चर्चा शुरू करने की योजना बनाई है. उच्च शिक्षा या स्कूली शिक्षा के लिए नई शिक्षा नीति की विषय-वस्तु कैसी हो इस पर हम चर्चा करेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे.'
उन्होंने कहा कि इसके बाद निर्धारित विषय-वस्तु पर ग्रामीण शिक्षा परिषद और ब्लॉक, जिला, राज्य, मंडलीय और क्षेत्रीय स्तर पर एक समय सीमा के भीतर चर्चा की जाएगी.
ईरानी ने कहा कि नई शिक्षा नीति को शिक्षा के क्षेत्र में अगले 10 सालों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देश निर्धारित नहीं किए जाएंगे, बल्कि अधिकारियों द्वारा दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोगों की चिंताओं को सुनने के लिए राज्यों के दौरे पर जाने के लिए भी तैयार हैं और उसके बाद आगे की योजना तैयार करेंगी.
INPUT: IANS