अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का शाहपुर पब्लिक स्कूल और दानी लिम्डा पब्लिक स्कूल की पहचान अच्छे अंग्रेजी स्कूल के तौर पर है. लेकिन इन दिनों ये दोनों स्कूल अपनी यूनिफॉर्म के लिए भी सुर्खियों में हैं.
अब आप सोचेंगे कि आखिर इन दोनों स्कूल की यूनिफॉर्म में ऐसा क्या खास है. तो हम आपको बताते हैं. एक ओर जहां शाहपुर पब्लिक स्कूल में ज्यादातर हिंदू बच्चों को भगवा रंग की यूनिफॉर्म दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ दानी लिम्डा पब्लिक स्कूल के ज्यादातर मुस्लिम बच्चे हरे रंग की यूनिफॉर्म पहनते हैं. जबकि अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के बाकी 454 हिंदी मीडियम स्कूल के बच्चे सफेद और नेवी ब्लू रंग की ही यूनिफॉर्म पहनते हैं.
इस बाबत जब अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के स्कूल बोर्ड चेयरमैन जगदीश भावसार से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह एक साधारण फैसला है और इसे किसी भी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
जगदीश का कहना था कि बच्चों के यूनिफॉर्म के रंग का किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है. आपको बता दें कि दानी लिम्डा पब्लिक स्कूल अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाका 'कानू भाई नी चाली' में स्थित है जहां पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे मुस्लिम हैं. तो वहीं शाहपुर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे हिंदू.