scorecardresearch
 

पंजाब के प्राइवेट कॉलेजों में MBBS, BDS कोर्स के एडमिशन कैंसिल करेगा DMER

मेडिकल कोर्सेज में काउंसलिग खत्म होने के बाद यह बात सामने आई है कि पंजाबके मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 205 और बीडीएस की 455 सीटें खाली हैं. ऐसे में पंजाब के कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेज क्राइटेरिया से अलग जाकर स्टूडेंट्स को एडमिशन दे रहे हैं.

Advertisement
X
DMER
DMER

मेडिकल कोर्सेज में काउंसलिग खत्म होने के बाद यह बात सामने आई है कि पंजाब के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 205 और बीडीएस की 455 सीटें खाली हैं. ऐसे में पंजाब के कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेज क्राइटेरिया से अलग जाकर स्टूडेंट्स को एडमिशन दे रहे हैं.

Advertisement

डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (DMER) ने स्टूडेंट्स को चेतावनी दी है कि अगर वे इन प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो उनके एडमिशन सर्टिफिकेट को बोर्ड मान्यता नहीं देगा.

DMER के ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ गुरदीप सिंह कल्याण ने कहा, 'अगर प्राइवेट कॉलेज गवर्नमेंट द्वारा बनाए गए नियम के विपरीत जाकर स्टूडेंट्स को एडमिशन देंगे तो इसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा.'

DMER नियम के मुताबिक जिन स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है और ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) पास किया है वे ही देश के किसी भी मेडिकल या डेंटल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए एलिजीबल होंगे.

गौरतलब है कि पंजाब के कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेज नियमों में बदलाव कर स्टूडेंट्स को एडमिशन ऑफर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement