सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सर्कुलर जारी कर स्कूलों से कहा है कि स्कूल अभिभावकों को नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) के अलावा कोई और किताबें खरीदने के लिए न कहें.
यह सर्कुलर उस समय जारी हुआ है जब सीबीएसई को अभिभावकों की कई शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों में कहा गया है कि स्कूल एनसीईआरटी की ओर निर्धारित की गई किताबों से अलग किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों और बच्चों पर दवाब डालते हैं.
सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि कई स्कूल एनसीईआरटी से अलग प्रकाशकों की किताबें इस्तेमाल कर रहे हैं और अभिभावकों पर बच्चों पर इन किताबों का खरीदने का दवाब डालते हैं. सर्कुलर के अनुसार ये किताबें महंगी तो हैं ही साथ ही अवैज्ञानिक ढंग से तैयार भी की गई हैं.
सीबीएसई के अनुसार स्कूलों का इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. बोर्ड परीक्षा के टेस्ट के लिए एनसीईआरटी की किताबों आधार होती हैं और बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई के प्रश्न पत्र एनसीईआरटी सिलेबस के आधार पर ही तैयार किए जाते हैं.