छुट्टियों के बाद ऑफिस जाने में बड़ा अजीब लगता है और हर कोई सोचता है कि आज भी छुट्टी होती. ऑफिस जाने के मन तो नहीं होता है, लेकिन ऑफिस जाना जरूरी भी होता है. इसलिए कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर आप छुट्टी के बाद भी आराम से कम कर सकेंगे...
हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्स जो मंडे मॉर्निंग ब्लूज से निपटने में करेंगे आपकी मदद....नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले HR से पूछ लें ये 6 जरूरी सवाल
मेकओवर
वीकएंड पर कुछ ऐसा करें, जिससे मंडे को ऑफिस जाने के लिए आप बेहद एक्साइटेड रहें. आप शॉपिंग करें या फिर नया हेयर कट ले लें. ऐसा करने से आप खुद में कॉन्फिडेंस महसूस तो करेंगे ही साथ ही मंडे मॉर्निंग ऑफिस जाने के लिए उत्सुक रहेंगे .
सेहत का रखें खास ख्याल
वीकएंड पर मस्ती के बाद अगले दिन काम पर जाने के नाम से आधे से ज्यादा लोग बीमार पड़ जाते हैं. मन करता होगा कि आज भी ऑफ ले लूं, पर मजबूरी है ऑफिस जाना होगा नहीं तो बॉस की डांट पड़ जाएगी. इसलिए वीकएंड पर आप मस्ती तो करें पर अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखें.
ऑफिस डेस्क पर रखें कुछ नया
वीकएंड पर जाने से पहले आप अपने ऑफिस डेस्क को एक नया लुक देकर और साफ सफाई करके जाएं. वीकएंड पर अपने अलावा अपने ऑफिस डेस्क के लिए भी शॉपिंग करें. कुछ भी ऐसा खरीदें जिसे देख आप नया और पूरे दिन ताजगी महसूस करें. आप फाइल ऑर्गेनाइजर, पेन स्टैंड, प्लांट या कोई फोटोफ्रेम ले सकते हैं.
Warning: जॉब इंटरव्यू के दौरान करते हैं ये 2 गलतियां तो संभल जाएं
ऑफिस जल्दी जाएं और जल्दी वापस आएं
ऑफिस पर्सन के लिए वीकएंड एक रिफ्रेशमेंट से कम नहीं होता है. शनिवार और रविवार की छुट्टियों के बाद ऑफिस जाने में काफी एनर्जी महसूस होती है साथ भी वर्क आउटपुट भी संतोषजनक होता है. कोशिश करें कि मंडे मॉर्निंग ऑफिस डेली रूटीन से 10-15 मिनट पहले पहुंचे. इससे न सिर्फ आप अच्छा आउटपुट दे पाएंगे बल्कि टाइम से पहले ऑफिस से निकल भी सकेंगे.
किसी की मदद करें
किसी की मदद करने में जो खुशी और संतोष मिलती है वो शायद ही किसी और काम में मिले. कोशिश करें बिना बोले किसी की मदद करने की. ऐसा करने से आप पूरे दिन खुश तो रहेंगे ही साथ ही संतोषजनक महसूस करेंगे.
स्पेशल लंच लेकर जाएं
अगर आपने वीकएंड पर कुछ स्पेशल बनाया है तो मंडे को उसे ऑफिस ले जाना न भूलें. लंच टाइम में अपने सहकर्मी के साथ अपना लंच शेयर कर आप तारीफ बटोर कर अच्छा महसूस कर सकते हैं. यहीं नहीं इस स्पेशल लंच से आप नए दोस्त भी बना सकेंगे.
इन बातों से लगेगा पता, आ गया है नौकरी छोड़ने का सही समय
मंडे नाइट करें एक छोटी पार्टी
ऑफिस के बाद दोस्तों के साथ एक छोटी सी पार्टी कर सकते हैं या फिर शाम को चाय या कॉफी पर जा सकते हैं. ऐसा करने से आपको मंडे से दुश्मनी नहीं होगी साथ ही दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने का एक और मौका भी मिलेगा. ध्यान रहे पार्टी टाइम पर खत्म कर लें. कहीं ऐसा न हो कि मंडे मॉर्निंग ब्लूज से निपटने के लिए आप अपना अगला दिन खराब कर लें.