scorecardresearch
 

जानिए कजाकिस्तान के बारे में 7 खास बातें

जानिए एक खूबसूरत देश कजाकिस्तान किन कारणों से प्रसिद्ध है और आपको एक बार इस देश में क्यों घुमकर आना चाहिए?

Advertisement
X
Golden Ring Of Zhetisu
Golden Ring Of Zhetisu

Advertisement

दुनिया के देशों में क्षेत्रफल के हिसाब से 9वां स्थान कजाकिस्तान का है. यह देश अपने नाम की तरह ही रोचक और सुंदर है. यहां की संस्कृति, भाषा और भूगोल सभी आपको काफी आकर्षित करेंगे. कजाकिस्तान का मतलब होता है साहसिक लोगों का देश.

जानिए इस देश से संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स...

1. ऐसा माना जाता है कि घोड़े की सवारी करने वाला पहला व्यक्ति कजाकिस्तान का ही था और घोड़ों को पालतू बनाने की प्रक्रिया भी यहीं से शुरू हुई.

2. यहां के लोगों की मान्यता है कि अगर आप घर के अंदर सीटी बजाते हैं तो पूरी जिंदगी के लिए गरीब हो जाते हैं.

3. कजाकिस्तान में रहने वाले लोग करीब 120 से ज्यादा राष्ट्रीयता को रिप्रेजेंट करते हैं.

4. 1991 में सोवियत यूनियन से अलग होने के बाद अभी तक यहां प्रेजिडेंट पद पर एक ही व्यक्ति नुरसुल्तान नझरबायेव हैं.

Advertisement

5. कजाकिस्तान का कुछ क्षेत्र यूरोप और एशिया दोनों में आता है.

6. वैज्ञानिकों का मानना है कि सबसे पहले सेब की उत्पति यहीं हुई थी. कजाकिस्तान की पुरानी राजधानी अल्माटी को 'सेब की जगह' कहा जाता है.

7. पुरातात्विक खुदाई के मुताबिक यह देश अमेजॉन का होमलैंड था, अमेजॉन महिला योद्धाओं को कहा जाता है.

Advertisement
Advertisement