scorecardresearch
 

क्वि‍ज: कितनी अपडेट है आपकी GK

आप सिर्फ किताबें ही पढ़ रहे हैं या अपनी जनरल नॉलेज भी सुधार रहे हैं? इस क्विज के जरिए परखें कि करंट अफेयर्स के मामले में आप कितने अपडेट हैं...

Advertisement
X
Questions
Questions

Advertisement

हर फील्ड में आगे रहने वाले खासतौर पर करंट अफेयर्स में बहुत मजबूत होते हैं. अगर आप भी ऐसे बनना चाहते हैं तो अपनी जनरल नॉलेज इस क्विज के जरिए बढ़ाएं-

1. फीफा का पांचवा बैलन डि ऑर पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) लियोनेल मेसी (b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (c) नेमार (d) वेंडेल लीरा

2. तजाकिस्तान की राजधानी का नाम क्या है?
(a) काबुल (b) दुशांबे (c) इस्लामाबाद (d) काहिरा

3. इनमें से किस हिरोइन को अमेरिका में 'पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड' दिया गया है?
(a) दीपिका पादुकोण (b) अनुष्का शर्मा (c) प्रियंक चोपड़ा (d) सोनम कपूर

4. इनमें से चीन के राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) शी जिनपिंग (b) ली क्विंग (c) शिंजो आबे (d) पार्क गुयेन हुयी

5. किस देश ने हाल ही में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है?
(a) चीन (b) भारत (c) अमेरिका (d) उत्तर कोरिया (d) जापान

Advertisement

जवाब:
1. (a) लियोनेल मेसी 2. (b) दुशांबे 3. (c) प्रियंक चोपड़ा 4. (a) शी जिनपिंग 5. (d) उत्तर कोरिया

Advertisement
Advertisement