पाकिस्तान के बारे में हम तक जितनी भी खबरें पहुंचती हैं वह या तो हिंसा की होती हैं या भारत विरोधी. शायद ही हम तक पाकिस्तान की कोई ऐसी खबर पहुंचती हो जो उसकी तरक्की या उपलब्धियों की बात करती हो. पाकिस्तान भारत का पड़ोसी मुल्क है. जो लोग पाकिस्तान से घूमकर आते हैं, उनमें से ज्यादातर का यही मानना है कि यह देश एक हद तक भारत की तरह ही है. यहां के खाने, पहनावा और खेल सब भारत के ही जैसे हैं.
जानिए पाकिस्तान से संबंधित कुछ ऐसी बातें जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे....
1. गहरे समुद्र में विश्व का सबसे बड़ा बंदरगाह ग्वाडर (पाकिस्तान) में स्थित है. यह अरब महासागर के दक्षिण पश्चिम में है. यह पोर्ट पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन माना जाता है.
2. विश्व की दूसरी बड़ी नमक की खान खेवरा (पाकिस्तान) में है. इसकी गिनती दुनिया की सबसे पुरानी नमक खानों में होती है. इसे 320 ईसा पूर्व में सिकंदर के सैनिकों ने खोजा था.
3. भारत और आॅस्ट्रेलिया के बाद दुनिया भर में छोले (chickpeas) का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश पाकिस्तान ही है.
4. कंप्यूटर की दुनिया में पाकिस्तान का योगदान वायरस देने का है. दुनिया का पहला वायरस पाकिस्तान के दो भाइयों ने बनाया था.
5. पाकिस्तान दुनिया का पहला ऐसा इस्लामी देश है जिसके पास न्यूक्लियर पावर है.
6. पाकिस्तान सबसे ज्यादा जनसंख्या के मामले में विश्व का छठा देश है. यह चीन, भारत, अमेरिका, ब्राजील और इंडोनेशिया से पीछे है.
7. भारत की ही तरह पाकिस्तान का सेलेक्शन भले ही फुटबॉल वर्ल्ड कप में न होता हो लेकिन यहां इस खेल के लिए दीवानगी कम नहीं है. हाथ से सिले हुए फुटबॉल का दुनिया भर में 50 फीसदी उत्पादन पाकिस्तान ही करता है.
8. दुनिया में सबसे उच्चतम स्थान पर पोलो फील्ड होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास है. यह गिलगिट में शन्दूर नामक जगह पर स्थित है. यहां वार्षिक पोलो प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.
9. सबसे बड़ी एंबुलेंस चेन वाला देश भी पाकिस्तान ही है. यहां का इदी फाउंडेशन दुनिया में सबसे बड़े एंबुलेंस चेन के लिए जाना जाता है. यह एक नॉन-प्रोफिट सोशल वेलफेयर संगठन है. इस फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार इदी हैं.
10. पाकिस्तान में दुनिया की सबसे बड़ी नहर आधारित सिंचाई प्रणाली है.
11. पाकिस्तान और चीन के बीच स्थित काराकोरम राजमार्ग 15,397 पर स्थित है. यह दुनिया के सबसे उच्चतम स्थित राजमार्गों में से एक है.