यूपी-बिहार हो या सीबीएसई बोर्ड, दसवीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चे तो बच्चे उनके माता-पिता भी बुरी तरह तनाव में डूब जाते हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा में कहा था कि बोर्ड परीक्षा ही जिंदगी के लिए सब कुछ नहीं है. क्रिकेट की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने अगर रिजल्ट देखकर खुद को डिप्रेशन में झोंक दिया होता तो वो शायद देश को इतना गौरव महसूस नहीं करा पाते.
मार्कशीट शेयर कर संदेश दे रहे IAS अफसर
हाल ही में 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination board 10th Result) की यह परीक्षा 314/700 अंकों के साथ पास की थी. साल 1996 में उन्होंने यह परीक्षा थर्ड डिवीजन पास की थी. भरुच के कलेक्टर आईएएस तुषार सुमेरा ने इससे पहले अपनी मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा था कि उनके दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे. मार्कशीट शेयर करने वाले आईएएस अफसर छात्रों को यही संदेश देते हैं कि दसवीं की परीक्षा पहला पायदान है, इसमें कम या ज्यादा नंबर आपके भविष्य को निर्धारित नहीं करते.
क्रिकेट की दुनिया के भगवान का किस्सा सुनिए
आप भारत के दिग्गज क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जानते ही हैं. वो 24 साल विश्व क्रिकेट में छाए रहे. क्रिकेट के लगभग हर रिकॉर्ड उनके नाम हैं. पूरी दुनिया सचिन का खेल देखकर दांतों तले उंगली दबा लेती थी. जब वो क्रीज पर आते थे तो विपक्षी क्रिकेट टीम के पसीने छूटने लगते थे. लेकिन क्या आपको पता है इस मास्टर ब्लास्टर ने पढ़ाई के क्षेत्र में कोई ऐसा कीर्तिमान नहीं बनाया. न ही उन्हें इस बात का मलाल है. वो क्रिकेट को अपना सबकुछ मानकर हमेशा आगे बढ़ते रहे. अपनी मेहनत की बदौलत आज वो क्रिकेट के भगवान माने जाते हैं.
क्रिकेट के गणित में हिट हैं गणित में कम नंबर पाने वाले कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट भी गुरुवार 30 मार्च से वायरल हो रही है, जो उन्होंने खुद कू ऐप पर शेयर की. मार्कशीट के अनुसार कोहली के सबसे कम 51 अंक गणित में आए. लेकिन क्रिकेट के गणित में कोहली ने कमाल कर दिया. आज भी कोहली 100 इंटरनेशनल शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. शतकों के मामले में कोहली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं.
कोहली ने अब तक 497 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 53.53 के औसत से 25322 रन बनाए हैं. वो 75 शतक लगा चुके हैं. सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर ही कोहली से आगे हैं, जिनके नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने 33 साल की उम्र में सितंबर 2006 में 75वां शतक लगाया था.