केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स 12 मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया है वो सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई की ओर से इसके लिए जेईई मेन की वेबसाइट पर विकल्प उपलब्ध करा दिया गया है.
आपको बता दें कि जेईई मेन के तहत बीटेक और बीई की प्रवेश परीक्षा 4 अप्रैल को सुबह आयोजित होगी. जबकि बीआर्क और बी प्लॉनिंग की परीक्षा दोपहर को आयोजित होगी. वहीं ऑनलाइन परीक्षा 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को होगी.