scorecardresearch
 

अंबेडकर यूनिवर्सिटी शुरू करेगी ऑनलाइन कोर्स

उत्तर प्रदेश की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) अगले साल से ऑनलाइन कोर्स चलाने की तैयारी में है. बीबीएयू के कुलपति प्रो. आर.सी. सोबती चाहते हैं कि कुछ ऐसे कोर्स चलाए जाएं, ताकि घर बैठे या कामकाजी लोग अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.

Advertisement
X
Dr Bhimrao Ambedkar University, Agra
Dr Bhimrao Ambedkar University, Agra

उत्तर प्रदेश की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) अगले साल से ऑनलाइन कोर्स चलाने की तैयारी में है. बीबीएयू के कुलपति प्रो. आर.सी. सोबती चाहते हैं कि कुछ ऐसे कोर्स चलाए जाएं, ताकि घर बैठे या कामकाजी लोग अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.

यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कोर्स की संभावना तलाशने के लिए कुलपति प्रो. सोबती ने एक कमेटी गठित कर दी है. ऑनलाइन कोर्स के लिए इस महीने के अंत तक रिपोर्ट सौंपनी है.

ऑनलाइन कोर्स  के लिए गठित की गई कमेटी यह जांच करेगी कि विश्वविद्यालय प्रशासन कौन-कौन से ऑनलाइन कोर्स शुरू कर सकता है. सूत्रों की मानें तो कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. कमेटी चाहती है कि पहले चरण में कुछ शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएं. बाद में डिस्टेंस एजुकेशन की तर्ज पर डिग्री कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.

इन कोर्सों की खास बात यह होगी कि इसका सिलेबस ऑनलाइन होगा. इसको कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है. जिस व्यक्ति को सर्टिफिकेट चाहिए, उसे रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षा देनी होगी.

Advertisement
Advertisement