scorecardresearch
 

DSSSB: 1 दिन बाद परीक्षा नहीं मिले प्रवेश पत्र, बोर्ड के दरवाजे बंद

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड द्वारा 25 जून को होने वाली परीक्षा से पहले हजारों कैंडिडेट परेशान हैं. जानिए क्‍या है वजह...

Advertisement
X
DSSSB
DSSSB

Advertisement

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड की 25 जून को होने वाली परीक्षा से पहले हजारों कैंडिडेट एक बड़ी मुसीबत मे फंस गए हैं. समस्‍या ये है कि वो परीक्षा कैसे दें? दरअसल DSSSB की वेबसाइट से परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड ही डाउनलोड नहीं हो रहा है.

वेबसाइट की इस खामी को ठीक करने के बजाय या आॅफिस आये छात्रों को कोई मदद करने के बजाय डीएसएसएसबी दफ्तर ने अपने दरवाज़े ही बंद कर लिए हैं. पूरे देश से करीब 90 हजार कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया हुआ है. परेशान आवेदक नतीज़तन प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. ज्यादातर को लगता है कि डीएसएसएसबी की लापरवाही का नतीजा उन्हें भुगतना पड़ेगा और वो परीक्षा मे शामिल नही हो पाएंगे.

राजस्थान से आये अमित ने बताया कि कोई कुछ नही बता रहा है, कैसे एडमिट कार्ड मिलेगा, यहां आॅफिस के दरवाज़े तक बंद कर दिए गए हैं. हरियाणा की सुनंदा ने कहा कि यहां वेबसाइट को ही बंद कर दिया गया है, ये करप्शन का हिस्सा है. एक महीने से धक्के खा रहे हैं, या तो एडमिट कार्ड मिले या परीक्षा कैंसिल हो.

Advertisement
ये उन आवेदकों का दर्द है, जो पिछले एक महीने से डीएसएसएसबी के दफ्तर के चक्कर लगाकर परेशान हैं लेकिन परीक्षा में बैठने के लिए उनके पास एडमिट कार्ड ही नही है. इन्‍हें ये भी नही पता है कि परीक्षा किस वक़्त और किस जगह होनी है. 

डीएसएसएसबी के अधिकारी हमसे भी बात करने को तैयार नहीं थे और न ही हमारे सवालों के जवाब देने को. इसी से उनकी संवेदनशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कड़कड़डूमा के डीएसएसएसबी के कैंपस मे अलग-अलग राज्यो से सुबह से गर्मी में गेट पर खड़े आवेदकों से मिलने की ज़रूरत भी किसी अधिकारी को नही लगी. गार्ड ने गेट का दरवाजा तक नहीं खोला. ऐसे मे बड़ा सवाल ये है कि सालों की मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करके बैठे ये आवेदक अपनी परीक्षा 25 जून को कैसे दे पाएंगे.

Advertisement
Advertisement