scorecardresearch
 

DTU के स्‍टूडेंट को उबर ने दिया 1.25 करोड़ का ऑफर

DTU के एक छात्र को उबर ने 1.25 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है.

Advertisement
X
DTU
DTU

Advertisement

दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी यानी DTU के एक छात्र को यूएस बेस्‍ड कैब कंपनी उबर टेक्‍नोलॉजीस ने 1.25 करोड़ रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया है. DTU में किसी छात्र को मिला अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा ऑफर है. इससे पहले वर्ष 2015 में सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने एक छात्र को 1.27 करोड़ रुपए सालाना का ऑफर दिया था.

शाबाश! IIT कानपुर के तीन छात्रों ने फोर्ब्स टॉप 30 में बनाई जगह

किसे मिला ऑफर
जिस छात्र को ये ऑफर मिला है वह कंप्‍यूटर साइंस इंजीनियरिंग का स्‍टूडेंट है और उसका नाम सिद्धार्थ है. उसे उबर के सेन फ्रांसिसको स्थित ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्‍ट ऑफर की गई है. इस सैलरी में उसकी बेसिक पे और अन्‍य भत्‍ते शामिल हैं. सिद्धार्थ की बेसिक पे 71 लाख रुपए होगी जो अन्‍य सुविधाओं के साथ मिलकर सालामन 1.25 करोड़ रुपए तक पहुंचती है.

Advertisement

21 साल के सिद्धार्थ ने एक अखबार से कहा, 'ये जॉब ऑफर पाकर मैं बहुत उत्‍साहित हूं और अब सेन फ्रांसिसको जाने की तैयारी कर सकती हूं.'

IIT कानपुर के छात्र को माइक्रोसाॅफ्ट ने दिया 1.5 करोड़ का ऑफर

सिद्धार्थ की पढ़ाई वसंत कुंज के दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल से हुई है. परिवार में वह सबसे बड़ा है. 12वीं में उसने 95.4 प्रतिशत मार्क्‍स हासिल किए थे. उसने बताया कि वह पहले ही उबर के साथ सात सप्‍ताह की इंटर्नशिप कर चुका है.

गौरतलब है कि दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी को पहले दिल्‍ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कहा जाता था.

Advertisement
Advertisement