प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान करते हुए दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के कुछ स्टूडेंट्स ने ‘‘टॉयलेट फाइंडर’’ नाम का एंड्रॉयड ऐप तैयार किया है. राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग जगहों पर बने 21 हजार टॉयलेट्स को इससे जोड़ा गया है.
इस परियोजना के कार्यक्रम संयोजक आलोक निखिल झा ने बताया कि इस एप्लीकेशन को एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एवं टैबलेट के लिए तैयार किया गया है.
इस ऐप को डीटीयू के चार स्टूडेट्स करन गर्ग, लक्ष्य चिकारा, हिमांशु लाकरा और कुश ने आलोक निखिल झा की देख-रेख में तैयार किया है. ये चार स्टूडेंट्स कंप्यूटर इंजीनियरिंग फैकल्टी के है.
उन्होंने कहा कि भारत में अभी भी 50 फीसदी जनसंख्या खुले में शौच करने के लिए मजबूर है. बड़े शहरों में टॉयलेट्स की कमी और इनकी सही स्थिति का पता नहीं होने से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए स्टूडेंट्स ने एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन ‘टॉयलेट फाइंडर’ का विकास किया है. इसे गूगल प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
-इनपुट: भाषा