दिल्ली विश्वविद्यालय ने साल 2015-16 की पहली कटऑफ लिस्ट की घोषणा कर दी है. इस बार बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए अधिकांश कॉलेजों में 100 प्रतिशत कटऑफ गई है. डीयू में इस साल 1200 छात्रों ने बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए एप्लाई किया है, जिन्हें 100 प्रतिशत अंक मिले हैं.
ये कटऑफ 54,000 अंडरग्रैजुएट सीट के लिए जारी की गई है. छात्र कॉलेज कुछ कॉलेज जैसे एसआरसीसी, केएमसी, मिरांडा, गार्गी, जाकिर हुसैन, अंबेडकर, शहीद भगत सिंह, रामलाल आनंद और देशबंधू की वेबसाइट में पहली कटऑफ देख सकते हैं.
एसआरसीसी ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 98.25 प्रतिशत कटऑफ रखा है. केएमसी ने 98 प्रतिशत. केएमसी में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए 98 प्रतिशत कटऑफ है. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने बीकॉम ऑनर्स के लिए 98 प्रतिशत पर दाखिला रखा है. एसआरसीसी में बीकॉम ऑनर्स के लिए 97.37 प्रतिशत कटऑफ है. केएमसी ने बीकॉम ऑनर्स के लिए 97.25 प्रतिशत कटऑफ रखा है.
केएमसी में बीएससी मैथ्स ऑनर्स के लिए की कटऑफ 97.50 गई है. मिरांडा हाउस में इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 97.50 प्रतिशत, इंग्लिश ऑनर्स के लिए 97.50 प्रतिशत और जियोग्राफी ऑनर्स के लिए 97.50 प्रतिशत गई है.