DU 6th cut-off 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने आज, 31 जुलाई, 2019 को अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कटऑफ की छठी लिस्ट जारी कर दी है. डीयू ने शाम को 6 वीं कट-ऑफ सूची जारी की है.
प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त से 3 अगस्त, 2019 तक होगी. पिछली कट-ऑफ के बाद यदि सीटें खाली रह जाती हैं, तो सातवीं कट-ऑफ सूची भी 6 अगस्त को जारी की जाएगी, जिसके लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 8 अगस्त तक होगी.
DU 6th cut-off list 2019: ऐसे चेक करें
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in. पर जाएं.
स्टेप 2- 'Sixth cut-off list' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- कटऑफ लिस्ट सामने होगी.
स्टेप 4- ध्यान से देखें आपका नाम किस कॉलेज में आया है.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
Class 10th बोर्ड सर्टिफिकेट
Class 12th बोर्ड सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र (यदि एप्लाइ किया है)
इनकम सर्टिफिकेट (OBC के लिए)
प्रोविजनल सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज 5 फोटोज
यहां देखें छठी कट ऑफ लिस्ट
आपको बता दें, 26 जुलाई को एडमिशन कमेटी के हेड राजीव गुप्ता ने कहा था कि पांचवी कट-ऑफ के बाद एडमिशन से बच गई सीटों का डाटा प्रोसेस किया जा रहा है. जिसके बाद छठी कट ऑफ जारी की जाएगी.
इस साल, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के तहत 10 प्रतिशत सीटों के लिए नए आरक्षण को भी लागू किया गया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजों में धर्म-आधारित आरक्षण दिया जाता है. उदाहरण के लिए, गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में सिख अल्पसंख्यक के लिए और सेंट स्टीफेंस में ईसाई अल्पसंख्यक के लिए आरक्षण है.
आपको बता दें, इस साल डीयू में 64000 सीटों के लिए 3.67 लाख से अधिक आवेदन आए थे. जिनमें से 2.58 लाख स्टूडेंट्स ने फीस जमा की थी. EWS श्रेणी में, 9091 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. जबकि OBC 55457 में, SC श्रेणी में 34262 और ST श्रेणी में 7100 आवेदन प्राप्त हुए थे.