दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को डिग्री पाने के लिए विशेष अवसर देने के मुद्दे पर अकेडमिक काउंसिल की बैठक हंगामे से भरी रही. बुधवार को यह बैठक देर शाम तक चलती रही, जिसमें बीच-बीच में काफी हंगामा भी हुआ. इस बैठक को बीच में कुछ देर के लिए स्थगित भी करना पड़ा था.
दरअसल, किसी कारणवश बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले स्टूडेंट्स को अभी भी विशेष अवसर मिलने की दरकार है. उन्हें डिग्री पाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. विशेष अवसर पर विचार करने के लिए बैठक में इस बात पर सहमती बनी कि इसके लिए समिति बना दी जाए, वही इस पर फैसला लेगी.
वहीं, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को लेकर भी विवाद हुआ. यूसीएमएस के लिए डायरेक्ट एश्योर करियर प्रमोशन स्कीम इस बैठक में पास हो गई, जिससे अब शिक्षकों को पदोन्नति में परेशानी नहीं आएगी.
हाजिरी व परीक्षा अंको के मुद्दे पर स्टूडेंट्स को मिली राहत
इस बैठक में स्टूडेंट्स को पहले, तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी दो-तिहाई हाजिरी की अनिवार्यता के स्थान पर 40 फीसदी हाजिरी को मंजूरी दे दी गई है. वहीं, स्टूडेंट्स को सेमेस्टर सेमेस्टर स्तर पर थ्योरी, प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन में 40 फीसदी अंक प्राप्त करने से भी मुक्ति मिली है. नई व्यवस्था के तहत हर वो स्टूडेंट्स अगले सेमेस्टर में पढ़ सकेगा जिसके 40 फीसदी नंबर संयुक्त रूप से होंगे.