scorecardresearch
 

DU Admission: यहां है रजिस्ट्रेशन से फीस तक की पूरी जानकारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना हो या कॉलेजों की कट-ऑफ लिस्ट के बारे में जानकारी चाहिए. यहां दी जा रही है पूरी जानकारी...

Advertisement
X
represtational photo of students
represtational photo of students

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय में सोमवार से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया चालू हो गई है. एडमिशन को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति होती हैं. ऐसे में जरूरी है कि छात्रों को एडमिशन से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए, ताकि उन्हें एडमिशन लेने में कोई दिक्कत न हो.

छात्रों की समस्या से निपटने के लिए डीयू प्रशासन ने कमर कस ली है.

छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
इसके लिए डीयू ने हर स्तर पर अॉनलाइन ग्रीवांस सिस्टम के अलावा ओपन डेज, हेल्प डेस्क और दिल्ली से बाहर के छात्रों के लिए हेल्पलाइन नबंर 011-27006900 जारी किया है.

अॉनलाइन होगा शिकायत का निपटारा
छात्रों की शिकायत का निपटारा के लिए अॉनलाइन ग्रीवांस सिस्टम तैयार किया गया हैं. छात्र अपनी शिकायत अॉनलाइन डीयू को भेज सकते है.

यह दस्तावेज करने होंगे अपलोड

Advertisement

- पासपोर्ट साइज फोटो, छात्र के स्कैन किए हुए हस्ताक्षर

- सेल्फ अटेस्टेड दसवीं का सर्टिफिकेट (जन्मतिथि के लिए)

- सेल्फ अटेस्टेड 12वीं की मार्कशीट (अगर बोर्ड के द्वारा मार्कशीट जारी नहीं किया गया हो तो बोर्ड के वेबसाइट से डाउनलोड किया मार्कशीट)

- सेल्फ अटेस्टेड एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/केएम/सीडब्ल्यू सर्टिफिकेट सेल्फ अटेस्टेड स्पोट्र्स सर्टिफिकेट (अवश्यकता होने पर)

- सेल्फ अटेस्टेड एक्स्ट्रा करीकुलर ऐक्टिविटीज सर्टिफिकेट (आवश्यकता होने पर)

कब कब जारी होगी कट अॉफ जारी

1. डीयू की पहली कट अॉफ 20 जून को जारी होगी और 20 से 22 जून को दस्तावेज की जांच और दाखिला मंजूरी की प्रक्यिा चलेगी.

2. डीयू की दूसरी कट अॉफ 24 जून को जारी होगी और 24 से 28 जून को दस्तावेज की जांच और दाखिला मंजूरी की प्रक्यिा चलेगी.

3. डीयू की तीसरी कट अॉफ 01 जुलाई को जारी होगी और 01 जुलाई से 04 जुलाई को दस्तावेज की जांच और दाखिला मंजूरी की प्रक्यिा चलेगी.

4. डीयू की चौथी कट अॉफ 07 जुलाई को जारी होगी और 07 जुलाई से 10 जुलाई को दस्तावेज की जांच और दाखिला मंजूरी की प्रक्यिा चलेगी.

5. डीयू की पांचवी कट अॉफ 13 जुलाई को जारी होगी और 13 जुलाई से 15 जुलाई को दस्तावेज की जांच और दाखिला मंजूरी की प्रक्यिा चलेगी.

Advertisement

6. डीयू की छठी कट अॉफ 18 जुलाई को जारी होगी और 18 जुलाई से 19 जुलाई को दस्तावेज की जांच और दाखिला मंजूरी की प्रक्यिा चलेगी.

7. एनसीवेब की पहली दाखिला प्रक्यिा 24 जून से चालू होगी. डीयू के नॉन कॉलिजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले के लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा.

दिव्यांगों के लिए अलग से सुविधा होगी

दिव्यांगों छात्रों को दूसरी छात्रों की तरह आवेदन में समान अवसर मिले. इसके लिए समान अवसर केंद्र में अॉनलाइन आवेदन करने में मदद मिलेगी. दिव्यांगों छात्रों के लिए फीस जमा करने के दो विकल्प दिए हैं. वो अॉनलाइन पेमेंट के अलावा ई-चालान से भी फीस जमा कर सकते हैं.

सीधे खाते में रिफंड की जाएगी फीस
इस बार एडिमिशन रद्द होने की स्थिति में फीस रिफंड के लिए कॉलेजों के पास ड्राफ्ट या चेक ले जाने की जरूरत नहीं हैं. आवेदक को अपना बैंक खाता या परिवार के किसी सदस्य का बैंक खाते की जानकारी देनी होगी. आपकी फीस सीघा आपके द्वारा दिये गये बैंक खाते में रिफंड की जा सकेगी.

Advertisement
Advertisement