डीयू में खाली सीटों पर दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ शनिवार देर रात जारी कर दी गई. इसके आधार पर दाखिला प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी.
महत्पूर्ण तारीख:
2 अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन और दाखिला होता रहेगा.
3 अगस्त को तीसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी.
4 और 5 को प्रवेश के लिए दस्तावेजों का सत्यापन और दाखिला कराना होगा.
पहले मेरिट के आधार पर दाखिले का अंतिम दिन शुक्रवार था. मगर कॉलेजों द्वारा समय से मेरिट जारी नहीं किए जाने के बाद डीयू प्रशासन ने एक दिन का समय बढ़ा दिया. डीयू के कॉलेजों में अंतिम कटऑफ के आने के बाद दाखिले का यह पहला चरण चल रहा है. खाली सीटों पर दाखिले के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. अगर उसके बाद भी कॉलेजों में सीटें बचती है, तो डीयू द्वारा कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी.