दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को एडमिशन सोच-समझकर लेना होगा, क्योंकि यूनिवर्सिटी एडमिशन रद्द कराने वालों के लिए इस साल सख्त नियम लागू करने जा रही है.
अगर कोई स्टूडेंट्स 16 सितंबर तक सीट रद्द कराएगा तो उसके एडमिशन फीस से एक हजार रुपये काटे जाएंगे. वहीं, 16 सितंबर के बाद सीट रद्द करानेवाले की फीस वापस नहीं की जाएगी. डीयू में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है.
एडमिशन की अंतिम तारीख यानी 31 अगस्त से पहले एडमिशन रद्द कराने पर फीस से 250 रुपये काट लिए जाएंगे. अगर कोई एडमिशन रद्द कराने के लिए आवेदन करेगा तो उसके पास सभी मूल डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए, अगर नहीं हैं तो उनकी फीस वापस नहीं की जाएगी.