दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड में चौथी कट ऑफ के आधार पर एडमिशन लेने का आखिरी मौका रविवार तक है. इस कटऑफ के आधार पर बीए, बीकॉम में एडमिशन लिया जा सकता है.
बीए में सिर्फ पांच अध्ययन केंद्रों पर दाखिला लिया जा सकता है . इस पाठय़क्रम में भारती कॉलेज में 78 फीसदी, हंसराज कॉलेज में 80 प्रतिशत, जीसस एंड मैरी कॉलेज में 74.75 फीसदी, महाराजा अग्रसेन कॉलेज में 76 प्रतिशत और पीजीडीएवी कॉलेज अध्ययन केंद्र में 75 फीसदी अंकों पर दाखिला मिल सकता है. इसके अलावा बीकॉम की सीटें आठ अध्ययन केंद्रों पर उपलब्ध हैं .