scorecardresearch
 

DU admission: किरोड़ीमल कॉलेज की दूसरी कट ऑफ जारी

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज ने दूसरी कट ऑफ लिस्‍ट जारी कर दी है. स्‍टूडेंट्स कट ऑफ कॉलेज की ऑफशियल वेबसाइट पर www.kmcollege.ac.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
X
Kirori Mal College
Kirori Mal College

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज ने दूसरी कट ऑफ लिस्‍ट जारी कर दी है. स्‍टूडेंट्स कट ऑफ कॉलेज की ऑफशियल वेबसाइट पर www.kmcollege.ac.in पर देख सकते हैं.

Advertisement

दूसरी कट ऑफ के लिए एडमिशन 30 जून तक होंगे. इकोनॉमिक्‍स ऑनर्स की कट ऑफ 97.25 फीसदी और बीए ऑनर्स की दूसरी कट ऑफ 95.50 फीसदी गई है. बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ 96.75 गई है.

उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल 2015-16 की पहली कट ऑफ लिस्ट की घोषणा 25 जून को कर दी थी. जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए अधिकांश कॉलेजों में 100 प्रतिशत कट ऑफ गई थी. डीयू में इस साल 1200 छात्रों ने बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए एप्लाई किया है, जिन्हें 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. ये कटऑफ 54,000 अंडरग्रेजुएट सीट के लिए जारी की गई थी.

Advertisement
Advertisement