दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज ने दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स कट ऑफ कॉलेज की ऑफशियल वेबसाइट पर www.kmcollege.ac.in पर देख सकते हैं.
दूसरी कट ऑफ के लिए एडमिशन 30 जून तक होंगे. इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 97.25 फीसदी और बीए ऑनर्स की दूसरी कट ऑफ 95.50 फीसदी गई है. बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ 96.75 गई है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल 2015-16 की पहली कट ऑफ लिस्ट की घोषणा 25 जून को कर दी थी. जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए अधिकांश कॉलेजों में 100 प्रतिशत कट ऑफ गई थी. डीयू में इस साल 1200 छात्रों ने बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए एप्लाई किया है, जिन्हें 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. ये कटऑफ 54,000 अंडरग्रेजुएट सीट के लिए जारी की गई थी.