दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्सज में 12वीं में पढ़ी गई स्ट्रीम से अगल कोर्सेज चुनने पर स्टूडेंट के बेस्ट फोर से पांच फीसद अंक कम कर दिए जाएंगे.
अगर किसी स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस से पास किया है और उसके बेस्ट फोर में 90 फीसदी अंक हैं और अब वो कॉमर्स पढ़ना चाहता है तो उसके बेस्ट फोर से पांच फीसदी अंक काट लिए जाएंगे.
यूनिवर्सिटी ने यह भी साफ कर दिया है कि बेस्ट फोर में एक लैंग्वेज और तीन अकेडमिक विषय शामिल होंगे. अगर स्टूडेंट्स तीन गैर अकेडमिक सब्जेक्ट को बेस्ट फॉर में शामिल करते हैं तो हर विषय में 2.5 फीसदी अंकों की कटौती की जाएगी.
इन सारे बदलावों के अलावा यूनिवर्सिटी ने गृह विज्ञान को अकेडमिक विषय में शामिल कर लिया है. वहीं, फिजिकल साइंस पढ़ने वालों के लिए भी खुशखबरी है. फिजिकल साइंस ऑनर्स अगर कोई स्टूडेंट्स करना चाहता है तो उसे अकेडमिक विषय के रुप में बेस्ट फोर में शामिल कर सकता है.