scorecardresearch
 

DU में 5 जून से दाखिले, ओपन सेशन भी होंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ की तैयारी शुरू हो गई है. प्रशासन ने नये सत्र के दाखिले के लिए फॉर्म जारी होने औऱ जमा करने की तारीख का ऐलान भी कर दिया है. दाखिले के लिए 5 जून से तय कॉलेजों में फॉर्म मिलेंगे.

Advertisement
X
DU में 5 जून से शुरू होंगे दाखिले
DU में 5 जून से शुरू होंगे दाखिले

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ की तैयारी शुरू हो गई है. प्रशासन ने नये सत्र के दाखिले के लिए फॉर्म जारी होने औऱ जमा करने की तारीख का ऐलान भी कर दिया है. दाखिले के लिए 5 जून से तय कॉलेजों में फॉर्म मिलेंगे.

Advertisement

डीयू प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक 5 जून से एडमिशन फॉर्म की बिक्री शुरू हो जायेगी. फॉर्म को जमा कराने के लिए आर्ट्स फैकल्टी, साउथ कैंपस, भीमराव अंबेडकर कॉलेज और भगिनी निवेदिता कॉलेज समेत कुल कुल 18 सेंटर बनाये गये हैं. इन सेंटर पर सुबह 9 बजे से 1 बजे तक छात्र फॉर्म खरीद या जमा कर सकते हैं. इस बार भी छात्र डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकेंगे. इस साल एससी, एसटी और विकलांग कैटेगरी के छात्रं भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा पायेंगे. इसके साथ ही रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा.

OMR फॉर्म में भी बदलाव
डीयू में इस सत्र से 4 साल का डिग्री कोर्स लागू होना है. तमाम कोर्सेस का सिलेबस बदल चुका है. जाहिर है इस बार एडमिशन फॉर्म में कई बदलाव हो सकते हैं. इस बार छात्रों को ओएमआर फॉर्म में सिर्फ पसंदीदा सब्जेक्ट भरने का विकल्प होगा. कॉलेज चुनने का विकल्प इस बार एडमिशन फॉर्म में नहीं होगा. कॉलेज कट ऑफ के आधार पर ही तय होगा. इससे अब सभी छात्र सभी कॉलेज के लिए योग्‍य होंगे. डीयू के डीन, स्टूडेंट वेलफेयर जे एम खुराना ने कहा, 'हम स्टूडेंट्स को फॉर्म जमा कराने के लिए दो हफ्ते का समय देंगे. इसके अलावा ओएमआर फॉर्म में भी बदलाव दिए गए हैं.

Advertisement

मई से शुरू होंगे ओपन सेशन
आमतौर पर डीयू में 54 हजार सीटों के लिए करीब डेढ लाख छात्र आवेदन करते हैं. डीयू प्रशासन मई के तीसरे सप्ताह से ओपन सेशन शुरू करेगा. जिसमें छात्र एडमिशन संबंधी किसी भी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए विशेषज्ञों से बात कर पायेंगे. इन ओपन सेशन में छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी काउंसलिंग दी जाती है. विषयों और रुचियों को लेकर छात्रों के साथ ही अभिभावक भी बच्‍चे के दाखिले को लेकर स्‍पष्‍ट हो जाते हैं.

शिक्षक असंतुष्‍ट
हालांकि इस 4 साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए डीयू प्रशासन तो जोर-शोर से तैयारी कर रहा है, लेकिन प्रोग्राम को लागू करने में बरती जा रही जल्दबाजी पर कैंपस के टीचर्स गंभीर सवाल उठा रहे हैं. शिक्षकों का आरोप है कि प्रशासन बिना सोचे-समझे नए कोर्स के हिसाब से सिलेबस पास कर रहा है.

Advertisement
Advertisement