दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे से एंट्री के लिए सेंट्रलाइज्ड फिटनेस ट्रायल आज से शुरू होंगे. यूनिवर्सिटी ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.
पिछले साल हिन्दू कॉलेज ने एंट्रेंस एग्जाम के भेदभावपूर्ण होने की शिकायत के बाद कोर्स क्रियाकलापों के ट्रायल खत्म कर दिया था.
इस साल इस तरह की किसी स्थिति से बचने के लिए, यूनिवर्सिटी ने स्पोर्ट्स कोटे से एंट्रेंस के लिए अपनी नीति में सुधार किया है. इस प्रक्रिया को सेंट्रलाइज्ड बनाने और समान फिटनेस जांच और इसके बाद संबंधित कॉलेजों में खेल से जुड़े ट्रायल का फैसला किया है.
कैंडिडेट्स के आकलन के लिए द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार विजेताओं सहित कई एक्सपर्ट को इसके लिए बुलाया गया है.
डीयू की खेल परिषद के सचिव अनिल कुमार कलकल ने कहा, 'डीयू के पोलो मैदान में समान फिटनेस ट्रायल शुरू होंगे और 20 जून तक चलेंगे. कैंडिडेट्स ट्रायल के लिए किसी भी दिन आ सकते हैं और इसका परिणाम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 22 जून को घोषित किया जाएगा.’
-इनपुट भाषा