scorecardresearch
 

DU में स्पोर्ट्स कोटे के लिए फिटनेस ट्रायल आज से शुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे से एंट्री के लिए सेंट्रलाइज्ड फिटनेस ट्रायल आज से शुरू होंगे. यूनिवर्सिटी ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे से एंट्री के लिए सेंट्रलाइज्ड फिटनेस ट्रायल आज से शुरू होंगे. यूनिवर्सिटी ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.

Advertisement

पिछले साल हिन्दू कॉलेज ने एंट्रेंस एग्जाम के भेदभावपूर्ण होने की शिकायत के बाद कोर्स क्रियाकलापों के ट्रायल खत्म कर दिया था.

इस साल इस तरह की किसी स्थिति से बचने के लिए, यूनिवर्सिटी ने स्पोर्ट्स कोटे से एंट्रेंस के लिए अपनी नीति में सुधार किया है. इस प्रक्रिया को सेंट्रलाइज्ड बनाने और समान फिटनेस जांच और इसके बाद संबंधित कॉलेजों में खेल से जुड़े ट्रायल का फैसला किया है.

कैंडिडेट्स के आकलन के लिए द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार विजेताओं सहित कई एक्सपर्ट को इसके लिए बुलाया गया है.

डीयू की खेल परिषद के सचिव अनिल कुमार कलकल ने कहा, 'डीयू के पोलो मैदान में समान फिटनेस ट्रायल शुरू होंगे और 20 जून तक चलेंगे. कैंडिडेट्स ट्रायल के लिए किसी भी दिन आ सकते हैं और इसका परिणाम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 22 जून को घोषित किया जाएगा.’

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement