दिल्ली यूनिवर्सिटी का इस सेशन का प्लेसमेंट राउंड 26 और 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले भी प्लेसमेंट के कई राउंड हो चुके हैं जिसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने शिरकत की.
जामिया में पहली बार इन कोर्सेज में होंगे कैंपस प्लेसमेंट
अब इस सेशन का अगला राउंड 26 और 27 मार्च को है. दो दिन के इस प्लेसमेंट में नामी कंपनी विप्रो और टीचर सिटी पहुंच रही हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 299 पदों पर वैकेंसी
सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) से के अधिकारियों ने बताया कि प्लेसमेंट राउंड अभी अप्रैल तक चलेगा. 26 मार्च को प्लेसमेंट के लिए आ रही कंपनी एमएससी और बीएससी के स्टूडेंट्स का चयन करेंगी. वहीं, 27 मार्च को टीचर्स का चयन करने के लिए टीचर सिटी कंपनी आ रही हैं. यह कंपनी पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट के स्टूडेंट्स का चयन करेगी.