scorecardresearch
 

100 में 100 अंक मिले तो मिलेगा दाखिला

छात्र चाहे कितना भी तेज क्यों न हो, 100 में से 100 नंबर लाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन इस बार डीयू एक कॉलेज में दाखिला चाहिए तो शत प्रतिशत अंक लाने होंगे. CUT-OFF की पूरी लिस्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
X

छात्र चाहे कितना भी तेज क्यों न हो, 100 में से 100 नंबर लाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन इस बार डीयू एक कॉलेज में दाखिला चाहिए तो शत प्रतिशत अंक लाने होंगे. ऐसा ही कॉलेज है रामलाल आनंद और इसमें बीटेक कंप्‍यूटर साइंस में दाखिले के लिए शत प्रतिशत लाने जरूरी है.

Advertisement

CUT-OFF की पूरी लिस्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

साउथ कैंपस का रामलाल आनंद कॉलेज का साइंस डिपार्टमेंट यूं तो बहुत मशहूर है, लेकिन इसकी गिनती कभी हाई कटऑफ वाले कॉलेज में नहीं होती थी. इस साल कंप्‍यूटर के लिए कॉलेज की कटऑफ 95 से 100 प्रतिशत है. यानी उन्‍हीं छात्रों को दाखिला मिलेगा जिन्‍हें सौ प्रतिशत अंक मिले हैं.

रामलाल आंनद कॉलेज के प्राचार्य विजय कुमार कहते हैं कि कंप्‍यूटर साइंस किसी भी तरह बीटेक इंजीनियरिंग से कम नहीं है, इसी वजह से कटऑफ हाई गई है. दरअसल यह कमाल डीयू के इंजीनियरिंग का है. इस साल से डीयू में चार साल बीटेक कोर्स शुरू हो रहा है और बीटेक में भी कंप्यूटर साइंस छात्रों की पहली पसंद है.

सिर्फ रामलाल आनंद कॉलेज ही नहीं है, जिसकी कटऑफ इतनी ऊंची रही है. डीयू के कई कॉलेजों में कॉमर्स और साइंस के कटऑफ में काफी इजाफा हुआ है. इस बार वेंकटेश्‍वर कॉलेज ने भी साइंस कोर्स की कटऑफ में इज़ाफा किया है. वेंकटेश्‍वर कॉलेज की प्रिंसिपल हेमलता रेड्डी कहती हैं कि सीबीएसई के नतीजों की वजह से कटऑफ का पैटर्न बदला है और साइंस की कटऑफ भी बहुत हाई गई है.

Advertisement

चार साल के डिग्री कोर्स की वजह से इस साल कई कॉलेज में उम्मीद से ज्‍यादा कट ऑफ निकली है यानी अब नार्थ कैंपस के बाहर के कॉलेजों में हाई कट ऑफ आ रहे हैं. कप्यूंटर साइंस की लोकप्रियता को देखते हुए तो लगता है आने वाले समय में प्रतिस्‍पर्धा और भी ज्‍यादा होगी.

Advertisement
Advertisement