scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कटऑफ लिस्ट आज होगी जारी!

शनिवार को पहली कट-ऑफ लिस्ट की एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज 4 जुलाई को दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे.

Advertisement
X
Delhi University admission
Delhi University admission

शनिवार को पहली कट-ऑफ लिस्ट की एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज 4 जुलाई को दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे.

Advertisement

जानिए दिल्ली के कई कॉलेज के प्रिंसिपलों की राय:

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्सः
1. कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि अभी भी 50 फीसदी सीट खाली है.
2. कॉलेज के ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल आर.पी रस्तोगी का कहना है- 'हम दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जरूर निकालेंगे क्योंकि दोनों कोर्स के बहुत से सीट खाली हैं. B.Com (Hons) की 501 और Economics (Hons) की 123 सीटें खाली हैं.'

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेनः
1. हिंदी और संस्कृत छोड़कर दूसरे विषयों में कटऑफ 95 से 98 फीसदी के बीच है. कॉलेज सोशियोलॉजी की दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी नहीं करेगा.
2. कॉलेज की प्रिंसिपल सुमन शर्मा का कहना है- 'एडमिशन कमेटी की मीटिंग सोमवार को है. हम बहुत से विषयों के दूसरी कटऑफ लिस्ट निकालेंगे.'

किरोड़ीमल कॉलेजः
1. 1,308 सीटों में से 600 सीट शनिवार को भर चुके हैं.
2. प्रिंसिपल दिनेश खट्टर का कहना है- 'हिस्ट्री, संस्कृत और बीए (प्रोग्राम-फिजिकल साइंस) का दूसरा कटऑफ लिस्ट हम नहीं निकालेंगे. इसके अलावा सारे विषयों के लिस्ट निकलेंगे.'

Advertisement

दीनदयाल उपाध्याय (ऑफ कैंपस कॉलेज):
1. 708 में से सिर्फ 300 सीटें अभी तक भरी हैं.
2. कॉलेज के प्रिंसपिल एसके गर्ग ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा- 'सारे विषयों के दूसरी कट-ऑफ लिस्ट आएंगे. 1 प्रतिशत प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट नहीं होगी.'

Advertisement
Advertisement