दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संगठन चुनाव में प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है. हालांकि छात्र संगठनों की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. इसके बावजूद दौड़ में शामिल उम्मीदवार प्रचार में जुटे हैं. एक तरफ जहां प्रचार जोरों पर है वहीं दूसरी ओर डीयू प्रशासन ने आचार संहिता लागू करने के लिए कमर कस ली है.
निर्देश दिए गए हैं कि कॉलेज परिसर में प्रचार के दौरान एक साथ सिर्फ चार लोग ही जा सकते हैं, इससे ज्यादा लोग हैं तो वह कॉलेज गेट के बाहर होंगे. कॉलेजों को प्रचार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा या वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा कॉलेजों और हॉस्टल में प्रचार का समय भी तय कर दिया गया है. छात्र संगठन, उम्मीदवार या समर्थक कॉलेज और हॉस्टल में सुबह आठ से रात आठ बजे के बीच ही प्रचार कर पाएंगे. वह देर रात हॉस्टल पर जाकर प्रचार नहीं कर सकते हैं. कॉलेजों को अधिकार मिला है कि वह अपने हिसाब से प्रचार के लिए सही समय तय कर सकते हैं.
इस व्यवस्था पर डीयू प्रशासन का कहना है कि नए नियमों के लागू होने के बाद इससे परिसर में भीड़ नहीं जाएगी और नारेबाजी खत्म होगी. इसके साथ कॉलेज में पढ़ाई पर कोई रुकावट नहीं होगी.