दिल्ली यूनिवर्सिटी के शुरू होने वाले वार्षिक एकेडमिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव में कौशल विकास प्लाजा, नवोन्मेष पार्क आकषर्ण का केंद्र होंगे.
तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव ‘अंतरध्वनि’ का शुभारंभ भाजपा सांसद चंदन मित्रा करेंगे और इसमें मेलबार्न यूनिवर्सिटी के कुलपति ग्लाइनी डेविस और एडिनवर्ग यूनिवर्सिटी के कुलपति सर टिमोथी ओ शिया शामिल होंगे.
डीयू के मीडिया संयोजक मलय नीरव ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने हाल ही में राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है. इस समारोह के दौरान अन्य गतिविधियों के अलावा स्किल डेवलपमेंट प्लाजा स्थापित किए जायेंगे. साथ ही रोजगार के अवसर समेत कई कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा.
इनपुट भाषा से